ब्रेकिंग न्यूज़
लखीमपुर खीरी मैं कई साल हो गए लेकिन पानी की दिक्कत अभी भी समाप्त नहीं हुई है कई साल लगे हो पानी की टंकी
यज्ञराज मौर्य
तहसील रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी ग्राम सभा रुद्रपुर सालिम मे पानी की लगी टंकी लगभग 10वर्ष से ज्यादा हो गए लेकिन अभी भी पानी नहीं निकला रहा अधिकारियों की लापरवाही देखने को मिली ग्राम प्रधान द्वारा ना ही कोई साफ सफाई पानी टंकी पर परिसर की जाती है हमने गांव के प्रशिक्षित और सम्मानित गांव वालों से जानकारी ली की लगभग पानी टंकी ना ही इसकी मरम्मत की जाती लगभग 10 से 12 वर्ष पानी की टंकी की बिल्डिंग बने हो गए हैं जर्जर हो गई है देखने अभी तक 1 दिन भी पानी नहीं गांव के लोगों को पानी पीने की काफी दिक्कत हो रही