ब्रेकिंग न्यूज़
लखीमपुर खीरी में लुप्त हुई प्रजाति जो अभी तक यहां कहीं भी नहीं देखी गई लेकिन अब देखने को मिली गिद्ध
यज्ञराज मौर्य
तहसील रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी के अंतर्गत नब्बू पुरवा चौराहा भीरा पलिया रोड निकट बिजुआ के पास सैकड़ों की संख्या में दिखेगी लुप्तप्राय गिद्धों की बड़ी संख्या में देखे जाने से लोगों में खुशी का माहौल है लोग कह रहे हैं की गिद्धों के अनुरूप पर्यावरण अब हो गया है इसीलिए गिद्ध प्रजात दोबारा देखने को मिली माना जाता है कि अब पर्यावरण में काफी सुधार हो गया है इससे गिद्ध देखने को मिली लोगों का मानना की पर्यावरण संतुलन में गिद्धों की संरक्षण में बहुत ही भूमिका होती सूत्रों के हवाले से खबर हम इस खबर को पुष्टि नहीं करते