ब्रेकिंग न्यूज़
लखीमपुर खीरी ग्राम सभा रुद्रपुर सालिम मैं महा होली का पर्व मनाया गया
तहसील रिपोर्ट
यज्ञराज मौर्य
धौराहरा क्षेत्र के अंतर्गत क्षेत्र के रुद्रपुर सालिम मैं बहुत जोरों शोर से महा होली का विशाल पर्व मनाया गया जिसमें क्षेत्र में बहुत जोरों से इस पर्व का महत्व छोटे बड़े भाई बहन सभी लोग मिलकर इस पर्व को मनाते और एक दूसरे को गुलाल लगाकर अपनी भावना प्रकट करते चमन मौर्य प्रेम बाबू मौर्य यज्ञ राज मौर्य तहसील रिपोर्टर आदि भाई बहन मौके पर मौजूद रहे