हाथरस :एक मासूम बच्चे ने शब ए बारात पर मांगी चैन और अमन की दुआ
आपको बतादे कि जनपद हाथरस के गांव टुकसान में अहील खान एक मासूम बच्चे ने और लोगो ने शब ए बारात को पूरी रात इबादत की और रोज़ा रखा और गरीबों में सरबत व मिठाई तक्सीम की अपने शहर देश के लिए चैन और अमन की दुआ की आप सबको पता है कि आज शब ए बारात है इबादत की रात है पता नहीं मरने वालों की लिस्ट में हमारा भी नाम हो अल्लाह हम सबको माफ करें आप सब से यह गुजारिश है कि आज इबादत करें अल्लाह से तोबा करें रो रो के दुआ मांगे सभी के लिए अल्लाह उम्मते मुस्लिमा पर अपना रहमों करम करें और आप सब ख्याल रखें बाइकों पर स्टंट बाजी ना करें खास तौर पर जवान तबका पुलिस भी तैयार है चालान काटने के लिए अब ऑनलाइन चालान काटते हैं अपने मोहल्ले की मस्जिदों में ही नमाज पढ़ नमाजियों की खिदमत करें हैं और अपने घर पर ही रहे
जिला हाथरस से मीडिया प्रभारी अर्जुन सिंह की खास रिपोर्ट