आजमगढ। नगर के मडया जयरामपुर में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही एक छात्रा का शव कमरे में दुपटटे के सहारे लटका हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की छानबीन में जुट गई है।
मउ जिले के घोसी थाना क्षेत्र के अमिलो की रहने वाली प्रिया भारती प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए शहर के मडया जयरामपुर स्थित एक मकान को किराए पर तीन छात्राओं ने लियाथा और बवाली मोड पर स्थित एक कोचिंग सेंटर में कोचिग करती थी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को दोपहर बाद साथ में रहने वाली दो लडकिया कोचिंग करने चली गई और कमरे में प्रिया अकेली मोजूद थी। दोनों लड़किया जब कोचिंग के बाद रूम पर वापस लोटी औश्र दरवाज ेपर दस्तक दी काफी देर बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो स्थानीयों को बुलाया तो रोशनदान से देखा गया तो छात्रा का शव दुपटूट के सहारे कमरे में लकट रहा था। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और जांच पड़ताल में जुट गई हे।