हाथरस:कैलोरा सासनी मार्ग पर दबंग लोने प्लाट में लगी जाली की घेराबंदी को तोड़कर कब्जा करने की कोशिश
आपको बता दें कि पूरा मामला थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कैलोरा सासनी मार्ग का है
श्री राधे श्याम ने श्री वासदेव से 5/100 फुट का प्लॉट 2017 में रजिस्ट्री किया गया था
जिस प्लॉट की श्री राधेश्याम द्वारा जाली द्वारा घेराबंदी की गई थी जिसको आज वासुदेव द्वारा जमीन पर कब्जा करने की नियत से जाली को उखाड़ फेंका का है
बता देंगे वासुदेव व अन्य लोगों ने राधेश्याम जी से पहले भी प्लौट के मामले में लड़ाई झगड़ा कर चुके हैं प्लाट मालिक ने प्लौट के संबंध में तहसील दिवस में एप्लीकेशन दे चुके हैं और कोर्ट में भी पूरा मामला डाला है जिस पर तारीख भी लगी हुई है जिसके बावजूद भी यह लोग दंबगई दिखा रहे हैं और आज प्लॉट पर कब्जा करने की नियत से जाली को उखाड़ फेंका है राधेश्याम जी ने इसकी सूचना थाना कोतवाली में तहरीर के माध्यम से दे दी है
प्लाट मालिक राधे श्याम सारस्वत की वाइट-
हाथरस से अर्जुन सिंह ब्यूरो रिपोर्ट