*
*लखनऊ।।*
राजधानी लखनऊ में लोगों के सिर से नहीं उतर रहा बाइक से स्टैंड करने का नशा यह क्यों नहीं कर रहे अपनी जान की परवाह।
बाइक से स्टंट करते युवक का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
आगरा एक्सप्रेस वे पर बाइक से स्टंट करते नजर आया प्रियांश द्विवेदी।
सूत्रों की माने तो राजाजीपुरम सरीपुरा आलमनगर लखनऊ के बताया जा रहा प्रियांश द्विवेदी ।
प्रियांश द्विवेदी का बाइक से स्टंट करते वीडियो हुआ वायरल।
प्रियांश द्विवेदी कर रहा लोगो की जान से खिलवाड़ कर आगरा एक्सप्रेसवे पर कर रहा स्टंट ।