जब सिर पर सवार हुआ इश्क तो आफरीन बानो बन गई अंकिता रावत

जब सिर पर सवार हुआ इश्क तो आफरीन बानो बन गई अंकिता रावत

बस्ती में एक मुस्लिम युवती ने सनातन धर्म अपनाकर हिंदू युवक से पूरे रीति रिवाज के साथ शादी कर ली. वहीं, अब इस अनोखी शादी की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है.

बस्ती:जिले में एक मुस्लिम युवती को सनातन धर्म के लड़के से प्यार हो गया. फिर क्या था, उसने समाज के सारे बंधनों को तोड़ते हुए अपने इश्क का दामन थाम लिया. उसने इसके लिए बकायदा सनातन धर्म को भी अपनाया. अब सोशल मीडिया पर इस अनोखी शादी की जमकर चर्चा हो रही है. लोगों ने कहा ये योगी इफेक्ट है. जिसकी वजह से लड़की ने धर्म परिवर्तन कर अपने प्यार को अपना लिया

आफरीन बानो ने हिंदू धर्म अपनाकर रवि रावत से इलाके के ही कप्तानगंज के पौराणिक मंदिर भारीनाथ में विधि पूर्वक विवाह किया.

मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से शादी की
वहीं, अफरीन बानो की शादी में अहम भूमिका निभाने वाले हिंदूवादी नेता राना दिग्विजय सिंह ने पूरे विवाह को हिंदू रीति रिवाज से पूरा करने में सहयोग किया. राना दिग्विजय ने बताया कि अफरीन बानो अपनी मर्जी और खुशी से अंकिता बनी है, गांव के ही रहने वाले रवि रावत से अफरीन बानो को प्रेम हो गया. मगर उसकी शादी में धर्म और परिवार अड़चन पैदा करने लगे तो उसने सब कुछ छोड़कर अपना जीवन साथी चुन लिया
इसके पहले भी हिन्दूवादी नेता दिग्विजय सिंह राना ने साबरुन निशा की करवायी थी शादी जिसके बाद साबरुन बन गई थी सावित्री

बस्ती से अर्पित सिंह की रिपोर्ट

Related posts

Leave a Comment