बैंकिग न्यूज

बैंकिग न्यूज

 

जिला लखीमपुर खीरी
खूब धूम धाम से मनाया गया 74
गणतंत्र दिवस

यज्ञराज मौर्य

तहसील रिपोर्ट

विकाश खंड धौराहरा के ग्राम पंचायत अदलिशपुर के नौरंगपुर में सुनील मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आज 26 जनवरी के शुभ अवसर पर खूब धूम धाम से मनाया गया

स्कूल के नन्हे बच्चों के के द्वारा भारतीय गीतो के माध्यम से और एकांकी दिखाकर लोगों को देश के प्रति जागरूक किया गया और नन्हे बच्चों के द्वारा कार्यक्रम प्रदर्शित किया गया जिस में उपस्थित रहे मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य शुशील शुक्ला जी टीचर राहुल अवस्थी शिवम शुक्ला सत्यराम राजपूत बलराम राजपूत समस्त टीचरों के द्वारा किया गया कार्यक्रम मौके पर मौजूद रहे पत्रकार प्रधान पद सभी ग्रामीण समस्त भाई-बहन मौके पर मौजूद रहे

Related posts

Leave a Comment