अपार्टमेंट के मलबे में कई लोगों के दबे होने की सूचना है।

अपार्टमेंट के मलबे में कई लोगों के दबे होने की सूचना है।

एलॉय अपार्टमेंट नाम है। पांच मंजिला इमारत थी।

घटना स्थल डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुचे।
अपडेट

बिल्डिंग के बेसमेंट में कई दिनों से चल रहा था कार्य,

इलाक़े के लोगों ने बताया कई बार धमक कि आवाज़ भी आती थी,

कई परिवार रह रहे थे बिल्डिंग में , एक भी व्यक्ति घटना के बाद बाहर नहीं निकल पाया हैं-पड़ोसी

3 लोगों को जीवित हालात में निकाला गया,

एक बच्चे को भी भेजा गया अस्पताल…

मंडलायुक्त रोशन जैकब घटनास्थल पर मौजूद

सीएम योगी पूरी घटना ओर बनाये है नज़र

2 JCB घटनास्थल पर मौजूद, मलबा हटाने का कार्य लगातार जारी….

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफ़सरों से फ़ोन पर वार्ता कर ली पूरी जानकारी

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक घटना स्थल पहुचे

हम लोग हर एक को जीवित बचाने में लगे हैं,

अत्याधुनिक मशीनों को भी मंगाया गया है

NDRF, SDRF की टीम मौक़े पर मौजूद हैं- ब्रजेश पाठक

Related posts

Leave a Comment