,,,**लखनऊ*। के मल्का गेती फाटक की रहने वाली महिला रसोई गैस को लेकर है परेशान वहीं , भारमती चौराहे पर बनी एजेन्सी त्रिवेदी गैस सर्विस के घरों में गैस पहुंचाने वाले वर्कर कम देते हैं गैस कटोती करके पहुंचाते हैं गैस कहने पर भी नहीं सुनते ये लोग कस्टमर की बात वहीं महंगाई को लेकर हर कोई परेशानियां उठा रहा है वहीं ये लोग कम गैस देकर अपनी जेबों में पैसा जमा कर रहे हैं वहीं पीड़ित का कहना है कम्पनी में जाकर इन लोगों की शिकायत भी कर चुके हैं पर को सुनवाई नहीं हुई बस आश्वाशन दिया गया आगे से ध्यान रखेंगे बब्लू नाम का व्यक्ति जोकी हमेशा से गैस पहुंचाने का कार्य कर रहा जबकि घरों में गेस पहुंचाने वाले बब्लू से भी कई बार बोल चुके हैं गैस देने पर वाउचर भी उपलब्ध नहीं कराता है टाल मटोल करके महिला की बात को टालकर चला जाता है,,,,,,,,,,,देखना अब ये है घरों में गैस देने वालों पर कम्पनी क्या कार्यवाही करती है,,, लखनऊ से नबी अहमद की रिपोर्ट,,,,, इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल,,,
Related posts
-
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
गोंडा,
गोंडा,फुलवारी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 3 दिन चलने वाले... -
महाकुंभ यात्रा का किया जोशीला स्वागत
महाकुंभ यात्रा का किया जोशीला स्वागत हाथरस सादाबाद स्थानीय आगरा रोड स्थित अग्रसेन सेवा सदन...