*लखनऊ *गोमतीनगर विस्तार मखदूमपुर के रहने वाली परिवार की बेटी की ली दहेज के कराण ससुराल वालों ने जान लटकाया मार कर फांसी के फंदे पर ,,,,,,, मृतक अनीसा कुमारी,जोकि अपने मायके से विदा होकर अपनी ससुराल गयी थी 11=7=2016 को हुई थी विदाई वहीं शादी के चार महीने के बाद ससुराल वाले अनीसा कुमारी पर दहेज व गाड़ी को लेकर मार पीट करते वहीं मनीसा कुमारी ने इस बात को लेकर अपने माता पिता को सूचना दी वहीं मनीसा के यहां कुछ दिन बाद एक बेटी ने जन्म लिया वहीं दूसरी तरफ मनीसा के पति बन्रवाल , उर्फ गुड्डू,,,,, अर्जुन,मोदी ससुर,,विजय मोदी,जेठ,,,,, पंकज मोदी बिट्टू जेठ,,,, अंकिता देवी जिठानी,,,,उमा देवी,,सांस,,,मामा ससुर,,,,, महेन्द्र मोदी,,,,,,, सुनील मोदी नन्दोई,,,रीना जिठानी,,,,,,रामा मोदी,, नाना,,,,,,,ये सब लोग मनीसा को ताने बाजी देते रहे बेटी को वहीं मनीसा से बोलते रहे बेटा क्यूं नहीं हुआ इसका गला दबा दो हमको बेटी नहीं बेटा चाहिए वहीं आए दिन मनीसा को मारते पीटते रहते थे जान मारने की धमकी देते रहते थे ससुराल वाले , मृतक मनीसा के परिवार व उसकी माता ने बताया कि हमने अपनी बेटी की शादी समारोह में हर चीज दी हम लोग गरीब हैं हमसे जो हो सका हमने दिया हमारी बेटी को न्याय नहीं मिल रहा है वहीं थाने वाले हम लोगों को गुमराह कर रहे हैं उल्टा हमपर ही दबाव बनाया जा रहा। पूरा घर फरार हो गया है,,,,,,,,,,,देखना ये है क्या मिलेगा मनीसा के परिवार वालों को न्याय क्या होंगे मनीसा के कातिल सलाखों के पीछे,,, लखनऊ से नबी अहमद ब्यूरो चीफ,,,,,के साथ नाईम की रिपोर्ट ,,इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...