*धर्म नगरी अयोध्या में तड़पती रही महिला नहीं मिला एंबुलेंस*

*धर्म नगरी अयोध्या में तड़पती रही महिला नहीं मिला एंबुलेंस*
*गौ सेवक रितेश मिश्रा* को मिला था सुचना *लछमण घाट वार्ड में एक महिला का डिलीवरी होना था* स्वयं गौ सेवक रितेश मिश्रा मिलाते रहे फोन *108 102 दोनों लोगों ने हाथ खड़ा कर लिया* सभी एंबुलेंस बिजी थे परिजन भी काफी *परेशान* थे तब रितेश ने अयोध्या *जिला अधिकारी एडीएम सिटी मुख्य चिकित्सा अधिकारी* से फोन पर आपबीती बता कर की *डेढ़ घंटे से परेशान है* सर एंबुलेंस नहीं मिल रहा कोई एंबुलेंस *बस्ती कोई लखनऊ* था *मुख्य चिकित्सा अधिकारी एडीएम सिटी के दबाव पर बस्ती जिले से एंबुलेंस आकर डेढ़ घंटा बाद महिला को महिला अस्पताल* एंबुलेंस से ले जाया गया उत्तर प्रदेश के *स्वास्थ्य मंत्री से मांग है कि अयोध्या जिले में एंबुलेंस की संख्या बढ़ाने की कृपा करें* जनता जनार्दन को काफी दिक्कत हो रहा
*आपका अपना सेवक*
*गौ सेवक रितेश मिश्रा*
7355486450

Related posts

Leave a Comment