*लखनऊ*।

*लखनऊ*। *के रहने वाले आदित्य नारायण, s/0 लक्ष्मी नारायण, स्थान शौभा नगर भंडारी नगर हनुमान मंदिर के पास का रहने वाला है 12=11=2022 को लखनऊ से गुम हो गया है परिवार वालों का कहना 12=11=2022 लास्ट फोन अपनी माता उर्मिला देवी,को फोन करके बताया कि आधे घंटे में घर वापस आ जाएंगे पर वो न आया नहि उसका कोई फोन आया वहीं एपिल का मोबाइल व टू पहिया वाहन लेकर घर से निकला पर कभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है वहीं पीड़ित माता पिता ने अपने पुत्र की गुम शुदगी की रिपोर्ट सरोजनीनगर, थाना.व शुशान्त गुल्फ सिटी,में करादी है दर्ज,,,,,,,,,, पूरा आश्वाशन पुलिस विभाग ने दिया है वहीं पीड़ित परिवार का येभि कहना है किसि से कोई रंजिश व कोई बात नहीं थी वहीं 12 =11=2022 से फोन भी बंद बता रहा है पीड़ित परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है दो माह हो गये है पर अभि कोई जानकारी पुलिस प्रशासन को नही मिल पा रही है पूरी मेहनत पूरी जांच परताल कर रही है ,पीड़ित परिवार को पूरा पूरा आश्वाशन दिया है परिवार अपने सारे रिश्तेदार के यहां भी माता पिता फोन करके पता भी लगा लिया है पर वहां पर भी वो नहीं पहुंचा,है ,,,,,,,,,,,अब देखना या है क्या रंग लाएगी पुलिस आफिसर की मेहनत रंग क्या ढूंढ निकालेंगे पीड़ित माता पिता के बेटे को,,,,,,,,,,,,*लखनऊ से ब्यूरो चीफ नबी अहमद*। *मोहित राठौर,की रिपोर्ट*,,,,,,*इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल*

Related posts

Leave a Comment