*ब्रेकिंग न्यूज़ देश नेपाल*
*देश नेपाल के जिला लमही के विकासखंड दांड के इलाकाई प्रहारी चौकी अमिलिया के अंतर्गत बाबा परशुराम व मामी सौंवरी से बड़ी खबर।*
नेपाल देश के जिला लमही के विकासखंड दांड के चौकी अमिलिया के ही जस्ट साइड में बाबा परशुराम व मामी सौंवरी का स्थापना है जहां पर हर वर्ष जनवरी के महीने में मकर संक्रांति का मेला लगता है जिसको नेपाल में माघी मेला के नाम से लोग जानते हैं जहां पर देश-विदेश के तमाम श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होती है और सबसे बड़ी बात यह है कि यहां पर लोगों की मनोकामना भली बात पूरी होती है ऐसा लोगों का मानना है और यहां पर बात करें तो बाबा परशुराम और मामी सौंवरी बागेश्वर बाबा और अभ्रन का कुंड है जिसमें भक्त स्नान करते हैं और सभी मंदिरों में प्रसाद चढ़ाते हैं और उसी मामी सौंवरी में पहाड़ के ऊपर माता रानी का मंदिर है जहां पर भक्त करीब हजारों सिंधिया चढ़कर दर्शन करने जाते हैं आइए हम दिखाते हैं वहीं माता रानी का मंदिर और यहां पर देश के रीति रिवाज के हिसाब से यह तीर्थ स्थल पर शासन व प्रशासन का बड़ा योगदान रहता है कैमरामैन रमेश चंद्र के साथ उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट।