*लखनऊ: पुलिस का है

*लखनऊ: पुलिस का है आशीर्वाद, हम पिएंगे शराब खुलेआम* सीतापुर रोड स्थित अहिबरनपुर पर बीयर की दुकान पर खुले में बीयर और शराब पीते हुए दिखे लोग, क्या पुलिस के संरक्षण में पिलाई जा रही है शराब, सीतापुर रोड का कहें, या थाना विभूति खंड के लोहिया अस्पताल के पीछे बने शराब की दुकान को कहें, या विभूतिखंड थाना क्षेत्र के मॉडल शॉप का कहें, या थाना गोमतीनगर के मिठाई लाल चौराहा के निकट पुल के नीचे बने मॉडल साहब का कहें, हर जगह पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के संरक्षण में शराब की दुकानें, मॉडल शॉप व बीयर की दुकानें कर रही हैं अपनी मनमानी, पुलिस लगाम कसने को तैयार भी नहीं, इससे क्या जाहिर होता है आप खुद ही समझ सकते हैं? साथ ही साथ शराब की ओवर रेटिंग और 10 बजे के बाद शराब की बिकरी, अब तो आम बात होती जा रही है।

Related posts

Leave a Comment