**लखनऊ,5=1=2023* को रत्नाकर खण्ड,साउथ सिटी लखनऊ में आयोजित हुई अलाव पर आमजन की चाय पर चर्चा कार्यक्रम।

**लखनऊ,5=1=2023* को रत्नाकर खण्ड,साउथ सिटी लखनऊ में आयोजित हुई अलाव पर आमजन की चाय पर चर्चा कार्यक्रम।
कार्यक्रम का आयोजन भारतीय नागरिक परिषद की महामंत्री रीना त्रिपाठी द्वारा किया गया। जिसमें पीडब्ल्यूडी और एलडीए नगर निगम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित हुए तथा स्थानीय सैकड़ों लोगों ने अपनी समस्याओं को रखा और माननीय केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर जी द्वारा त्वरित समाधान तथा लंबी योजनाओं को शीघ्र निस्तारण कराने का आश्वासन प्राप्त किया।
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं युवकों और बच्चों ने नशा मुक्त अभियान आंदोलन कौशल का के तहत जुड़कर नशा मुक्त भारत बनाने की शपथ ग्रहण की।
कार्यक्रम में ऑल इंडिया पावर फेडरेशन के चेयरमैन इंजीनियर शैलेंद्र दुबे जी की उपस्थिति सहित स्थानीय पार्षद राम नरेश रावत स्थानीय प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी , राजू शुक्ला, रवि त्रिपाठी, महेश मिश्रा, सुमन दुबे, रीना त्रिपाठी, विनोद गुप्ता, सीमा दीवेदी,रश्मी प्रधान, सहित मंडली पदाधिकारी उपस्थित रहे।,,,,,,,,,, *लखनऊ से नबी अहमद ब्यूरो चीफ इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल **

Related posts

Leave a Comment