*नगर पंचायत कटरा बाजार में वर्तमान चेयरमैन के ऊपर भ्रष्टाचार घोटाला का लगाया आरोप वहीं मामा भांजे का खेल को खत्म करेंगे जियाउल हक*

*नगर पंचायत कटरा बाजार में वर्तमान चेयरमैन के ऊपर भ्रष्टाचार घोटाला का लगाया आरोप वहीं मामा भांजे का खेल को खत्म करेंगे जियाउल हक*

डॉ0 कल्प राम त्रिपाठी
ब्यूरो चीफ गोण्डा

खबर गोंडा जनपद से हैं जहां पर नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश सरकार ने पिछड़ी जाति आरक्षण सूची जिले वार जारी की थी चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी ने याचिका दायर किया था हाई कोर्ट सुनवाई करते हुए अहम फैसला सुनाया कि प्रदेश सरकार पिछड़ी जाति आरक्षण सूची को किया रद्द सरकार अगर चुनाव कराना चाहती है सामान्य पर चुनाव करावे प्रदेश सरकार ने पिछड़ों के लिए आयोग गठन करने की बात कही वहीं हाईकोर्ट फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की नगर निकाय चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की धड़कनें थम गई गोंडा जनपद के नगर पंचायत कटरा बाजार वर्तमान चेयरमैन के ऊपर भ्रष्टाचार व आय से ज्यादा संपत्ति का लगाया बड़ा आरोप मामला लोकायुक्त में पहुंचा वही नगर पंचायत कटरा बाजार में 4 ग्राम पंचायत वीरपुर, चरेरा, बाबूपुर, मझौवा परिसीमन में जोड़ा गया अब 15 वार्ड हो गए नगर पंचायत कटरा बाजार में नव युवक समाजसेवी जुझारू निर्दलीय चेयरमैन प्रत्याशी जियाउलहक शाह चुनाव लड़ रहे हैं ग्राम सभाओं में नाली खड़ंजा इंटरलॉकिंग गरीबों को आवास का वादा करते हैं वर्तमान चेयरमैन मुजीबुल हसन सुबराती की पत्नी है नगर पंचायत कटरा विकास के नाम पर पैसे किया बंदरबांट जनता को ठगा गया आरोप ये भी है कि कई प्लाट जमीन खरीदे लड़कों को विदेश पढ़ने के लिए भेजें गौशाला में घोटाला किया आय से ज्यादा संपत्ति भ्रष्टाचार को लेकर हमने लोकायुक्त में शिकायत की जांच कराने की मांग आरोप लगाया कि मामा भांजे का नगर पंचायत कटरा में खेल चल रहा है उसको खत्म करना है नगर पंचायत में अपने ही घर के लड़कों को नौकरी लगवाया कई करोड़ घोटाले का लगाया आरोप आर टीआई के माध्यम से उजागर किया तीन प्रत्याशी मुस्लिम चुनाव मैदान में है भाजपा विधायक के भाई विजय प्रताप सिंह उर्फ तिरपन सिंह व भाजपा के पुराने कार्यकर्ता जिला उपाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद तिवारी टिकट मांग रहे हैं
विजुअल
निर्दलीय चेयरमैन प्रत्याशी जियाउलहक शाह की बाइट
मतदाता की बाइट

Related posts

Leave a Comment