बैंकिग न्यू
ग्राम जगसड़ वि0क्षे0नकहा खीरी में सम्राट अशोक मौर्य की स्मृति में और उनकी सांस्कृतिक विरासत को समाज मे पुनः स्थापित
तहसील रिपोर्ट
यज्ञराज मौर्य
ग्राम जगसड़ वि0क्षे0नकहा खीरी में सम्राट अशोक मौर्य की स्मृति में और उनकी सांस्कृतिक विरासत को समाज मे पुनः स्थापित करने के उद्देश्य से अशोक स्तम्भ की नींव पूजन कार्यक्रम में सम्मलित होने का गौरव प्राप्त हुआ।समस्त ग्राम वासियों व इष्ट मित्रो के सहयोग से इस स्तम्भ का निमार्ण कराया जा रहा है।इस पुनीत कार्य मे अग्रणी भूमिका निभाने वाले श्री पृथ्वीपाल मौर्य,श्री भगीरथ मौर्य,ग्राम प्रधान श्री प्रमोद मौर्य ,पूर्व ग्राम प्रधान श्री राम सिंह मौर्य,श्री कन्हैया मौर्य, श्री रविदत्त मौर्य,पारस मौर्य,मंडल अध्यक्ष भाजपा संदीप मौर्य एवं समस्त ग्राम वासी व सभी इष्टमित्र बधाई के पात्र हैं।
*विश्वनाथ मौर्य*
*जिला संयोजक*
*अटेवा पेंशन बचाओ मंच लखीमपुर 9839692687*