*बिग ब्रेकिंग न्यूज़*…….
*अयोध्या*
*सावधान सूबे की योगी सरकार के अधिकारियों की मनमानी पर एक नजर*
======================================================
*यह मामला कहीं और का नहीं जनपद के बहुचर्चित तहसील मिल्कीपुर मुख्यालय का है।*
***********************************
*जहां पर मनाया जा रहा संपूर्ण समाधान दिवस*
*वही पर तहसील मुख्यालय के जिम्मेदार अधिकारी नहीं है उपस्थित*
सिर्फ अमानीगंज तहसील के नायब तहसीलदार अनिल कुमार दूबे मौके पर सुन रहे जन शिकायती पत्र
वहीं पर सबसे बड़ी बात तहसील प्रांगण में एडीएम प्रशासन की गाड़ी तो मौजूद है पर संपूर्ण समाधान सभागार में नहीं है उपस्थित
वही विशेष सूत्रों के हवाले से जानकारी के मुताबिक उप जिलाधिकारी अमित कुमार जयसवाल व ए डीएम प्रशासन फरमा रहे आराम उप जिलाधिकारी कक्ष में
*अयोध्या ब्यूरो रिपोर्ट*