दिनांक 11 12 2022 को मझौली यस डि यम कार्यालय का घेराव ब्लाक कांग्रेस कमेटी मझौली ,ब्लाक कांग्रेस कमेटी मडवास ब्लाक कांग्रेस कमेटी कुसमी तीनो ब्लाको के यूथ कांग्रेस तीनो ब्लाको के किसान मजदूर कांग्रेस एवं कांग्रेस के सभी संगठनों द्वारा मझौली यस डि यम का घेराव ग्यारह बजे दिन से किया जाएगा कृपया सभी कांग्रेस जन एवं किसान मजदूरों से निबेदक किया जाता है कि अपना अमूल्य समय निकाल कर घेराव एवं धन्ना प्रदर्शन को सफल बनाने मे अपना योगदान देने का कष्ट करें प्रमुख मांगे निम्न प्रकार के है जैसे मुख्यमंत्री महोदय द्वारा चितरंगी मे कहा गया था कि पंचायत़ो को सस्ते दर पर रेत दिया जाएगा एवं प्रधानमंत्री आवास के लिए फ्री मे रेत दिया जाएगा ,जबकि इसके उलट बाहरी लोगो को सस्ता रेत एवं नजदीकी ब्यत्तियो को महगा रेत दिया जा रहा है कुसमी ब्लाक के गुडुआ धार ,गोतरा ,एवं पोंडी खदान एवं मझौली ब्लाक के निदपुरी ,डालापीपर ,भुमका ,टिकरी मे चल रहे रेत खदानों मे बडी बडी मसीनो द्वारा रेत खुदाई एवं लदाई का कार्य कराया जा रहा है जिससे मजदूरों को काम नहीं मिल रहा एवं नदियों को काफी छतिग्रस्त किया जा रहा है इन्हीं सब बातों को लेकर यह धन्ना प्रदर्शन किया जा रहा है जिससे आप सभी का उपस्थिति अनिवार्य है ,मझौली चलो मझौली चलो मझौली चलो
निबेदक सभी कांग्रेस जन एवं
आप