*प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 07.12.2022*
*कोतवाली पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से 01 अदद अवैध देशी बन्दूक 12 बोर व 01 अदद अवैध देशी तमन्चा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूश 315 का बरामद किया गया*
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 06.12.2022 को कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 01 नफर अभियुक्त को समय 16.25 वहद ग्राम बडागांव से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद अवैध देशी बन्दूक 12 बोर व 01 अदद अवैध देशी तमन्चा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूश 315 का बरामद किया गया जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 1444/2022 धारा 3/25 आर्मस अधिनियम पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता पता*
1.रमेश कुमार यादव पुत्र इन्द्रपाल यादव निवासी ग्राम बडागांव कोतवाली सदर जनपद खीरी
*अभियुक्त के कब्जे से बरामदगी का विवरण*
1- अवैध देशी देशी बन्दूक 12 बोर – 01 अदद
2-अवैध तमन्चा 315 बोर – 01 अदद
3-जिन्दा कारतूस खोखा कारतूस – 02 अदद
*अभियुक्त गणो के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग*
1-मु0अ0स0 1444/2022 अन्तर्गत धारा 3/25 आर्मस अधिनियम
*गिरफ्तारी व बरामदगी में शामिल पुलिस टीम*
1-उ0नि0 श्री हीरालाल रावत चौकी प्रभारी शारदानगर कोतवाली सदर खीरी
2-हे0का0 राजेश पाण्डेय कोतवाली सदर खीरी
3-का0 संजय कुमार कोतवाली सदर खीरी
4-का0 उमेश गौतम कोतवाली सदर खीरी
5-का0 शुभम सिंह कोतवाली सदर खीरी
6-का0 अंकित कुमार कोतवाली सदर खीरी