ब्रेकिंग न्यूज़

ब्रेकिंग न्यूज़

ग्राम पंचायत अदलिशपुर के ग्राम नौरगंपुर बन रहा है इंटरलॉकिंग कार्य भ्रष्टाचार के नाम हो रहा काम योगी सरकार में

तहसील रिपोर्टर

यज्ञराज मौर्य

धौरहरा क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड धौराहरा के ग्राम पंचायत अदलिशपुर चौराहे से ईसानगर से खमरिया के रोड में मिला है जिस पर वाहन बहुत अधिक चलते हैं ब्लॉक प्रमुख से बनाया जा रहा है इंटरलॉकिंग कार्य जो इतना घटिया सामग्री लगाई जा रही है की नीचे डालने वाली इतनी घटिया है की नीचे उतारते उतारते टूट गई ठेकेदार वह प्रशासन मिलकर खराब से खराब ईटा लगाई जा रही है इंटरलॉकिंग जो कार्य चल रहा है ईटा जो आई है लगाने के लिए कितनी खराब हो घटिया है की ट्राली से उतारते उतारते टूट गई कोई भी अधिकारी या प्रशासन देखने नहीं आते हैं केवल ठेकेदार द्वारा काम किया जाता है ठेकेदार बचत के चक्कर में कितना घटिया काम करते हैं की लगभग 5 चलने वाली ईटा जल्दी टूट कर रद्द हो जाते हैं पीला ईटा दीवारों में लगाया जा रहा है अभी तक कोई भी अधिकारी देखने नहीं आए योगी सरकार में भी भ्रष्टाचार के नाम पर सारे अधिकारी आंख मूंद कर बैठते हैं कोई भी अधिकारी देखने नहीं आते हैं बस ऐसे ही सारे रुपए खा जाते हैं और घटिया सामग्री लगा देते हैं

Related posts

Leave a Comment