ब्रेकिंग न्यूज़
बुजुर्ग महिला को पीट कर तहरीर दी गई 6 दिन बाद भी कोई नहीं करवाई
तहसील रिपोर्टर
यज्ञराज मौर्य
धौराहरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मितौली के मजरा कटौली भाई की जमीन कब्जा करने को लेकर अभद्र करने का विरोध जब बुजुर्ग मां बेटे ने किया तो दबंग ने मां बेटे को पीट दिया पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दिया कार्रवाई की मांग की थाना ईसानगर की चौकी कटौली निवासी रामचंद्र कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर मारने पीटने वाले के खिलाफ आरोप लगाया पीड़ित ने बताया पिता की जमीन में हम यह बट्टा चार के हकदार हैं पिता के द्वारा मिली जमीन पर दूसरे भाई ने अवध राम ने जबरन शौचालय बनवा लिया है पीड़ित ने बताया की अवध राम वाह उसकी पत्नी जब बच्ची हुई जमीन पर दोबारा कब्जा करने लगे तो उसकी मां और भाई सत्रोहन ने बची हुई जमीन पर कब्जा करने का विरोध किया तो बड़े भाई ने उसकी पत्नी गंदी गंदी गाली देना शुरू कर दिया जब मां बेटे ने दोनों ने मिलकर विरोध किया तो बड़े भाई ने मारने और पीटने लगे और जान से मारने की भी धमकी दी इसके बाद बुजुर्ग मां शरीर में अंदर गंभीर चोट आई हैं करीब 7 दिन बीत जाने के बाद भी कोतवाली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई के बजाय कोतवाली ईसानगर दूरी 9 किलोमीटर 7 दिनों से बराबर दौड़ाया जा रहा है बुजुर्ग महिला दौड़ दौड़ तक थक गई जो महिला जल्द ही पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दे सकती है कार्रवाई की मांग कर सकते हैं