*ब्रेकिंग न्यूज़*……… *अयोध्या*

*ब्रेकिंग न्यूज़*………

*अयोध्या*

*सूबे की योगी सरकार का सख्त फरमान 10:00 से 5:00 बजे तक खुले पंचायत भवन, हो रहा हवा हवाई साबित*

=====================================================

*यह मामला कहीं और का नहीं जनपद के बहुचर्चित विकासखंड हैरिंग्टनगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत गिरधरामऊ का है।*

जहां पर ग्राम विकास अधिकारी व पंचायत सहायक की मिली भगत से लटक रहा ताला

*घर बैठ कर ले रही वेतन पंचायत सहायक*

दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 3 महीनों से सिर्फ हाजिरी लगाने के लिए खुलता है पंचायत भवन

वह भी पंचायत सहायक के पति के द्वारा दिखावे मात्र के लिए

जहां पर ग्राम पंचायत के ग्रामवासी जन सेवा केंद्र पर जाने को मजबूर सरवर ना होने के कारण दर-दर भटक रहे ग्रामीण

वही पत्रकारों के द्वारा पंचायत सहायक से जानकारी लेने पर हुई लामबंद

आखिर ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का पहिया किस प्रकार बढ़ेगा आगे यह सोचने का बिषय है।

वही पर सबसे बड़ी बात सरकार का फरमान ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर हो पंचायत भवन पर

परिवार रजिस्टर, जाति व आय प्रमाणपत्र, मुख्यमंत्री आवास ऑनलाइन, राशनकार्ड, हैसियत प्रमाणपत्र, अन्य प्रकार की सुविधाओं से युक्त पंचायत भवन

अब देखने की बात है कि ऐसे अडियल रवैया के पंचायत सहायक व ग्राम विकास अधिकारी के ऊपर जिला प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है या फिर मामले पर की जाती है लीपापोती

*अयोध्या ब्यूरो रिपोर्ट*

Related posts

Leave a Comment