*पोडी मे मे 4वर्षीय वालक के ऊपर तेदुएं ने खलियान के पास किया हमला,वालक हुयी मौत।*
प्रवीण शुक्ला
सीधी जिले के कुसमी जनपद के ग्राम पंचायत पोड़ी में 4 वर्षीय बालक जो खलियान मे था ।वहां धान की बिजाई का कार्य चल रहा था परिवार के लोगों के द्वारा अपने घर में धान ठोने का कार्य किया जा रहा था उसी समय अचानक जंगली तेंदुए ने उसके ऊपर हमला कर दिया और 4 वर्षीय बालक को घसीटते हुए जंगल की तरफ ले गया जैसे ही परिजनों को भनक लगी वो जंगली जानवर के पीछे दौड़ पड़े और करीब 50 की संख्या में लोग जानवर के पीछे दौड़े और तलाशने की कोशिश की तब जाकर तेंदुए के हमले से घायल 4 वर्षीय बालक जो मृत अवस्था में था उसका सौ मिलना वताया गया है वही जंगली जानवर को भगाने मे लोग लगे हुए हैं पूरे मामले को लेकर जंगली जानवर से आए दिन इस तरह की घटना घट रही है लोग जानवरो का शिकार हो रहे हैं वहीं ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है।