ब्रेकिंग न्यूज़
रुद्रपुर सालिम गांव में जंगली बंदरों के आतंक से गांव की फसलों को कर रहे हैं बर्बाद
तहसील रिपोर्टर
यज्ञराज मौर्य
धौराहरा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित रुद्रपुर सालिम गांव में बंदरों के आतंक से ग्रामीण बहुत ही अधिक परेशान हो गए हैं बंदर जो भी फसल होते हैं उस फसल को बर्बाद कर देते हैं बंदर के आतंक से घर में रखे हुए किसी प्रकार का सामान रखा होता उसे तुरंत नष्ट कर देता है प्रशासन वन विभाग अधिकारियों से अनुरोध और ग्रह करते हैं कि जिम्मेदार अधिकारियों पर तुरंत ही कार्रवाई करके बंदर को पकड़ने की सचमुच व्यवस्था करें