Lucknow**. इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल,,,

Lucknow**. इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल,,,,नबी अहमद,अतुल कुमार,,,,, लखनऊ के चारबाग स्टेशन, आलमबाग बस अड्डा कैसरबाग बस अड्डा,अवध च और चौराहा मूत नाथ, आलमबाग शाहीना,खम्मनपीर अमीनाबाद, व अन्य जगाहो पर बढ़ते ही जा रहे हैं भीख मांगने वाले छोटे छोटे बच्चों से व बड़े मिलकर मांगते हैं भीख वही इनका सरगना इन लोगों मगवाता है भी और लोगों की जेबों पर करवाता है हाथ साफ बहुत ही सफाई से ये लोग करते मुसाफिरों जेबें खाली ,वही अमीनाबाद में एक व्यक्ति जो आए दिन पड़ा रहता है जिसके न हाथ है दोनों और न दोनो पैर इस व्यक्ति को इसके सरगना छोड़कर जाते हैं,और सूरज ढलते ही अमीनाबाद से ले जाते हैं,,,। वही चारबाग में रोडो पर छोटे बच्चे भीख मांगते नजर आते हैं जिनकी उम्र पढ़ाई की होती उनसे इनके सरगना मंगवाते हैं भीख इनके साथ बड़े भी देते इन बच्चों का साथ ,आज हमारे रिपोर्ट नबी अहमद ने एक छोटे बच्चे से उसका पता पूछा तो भाग खड़ा हुआ,वही दिन पहले लखनऊ के स्टेशन रोड पर SS, अपार्टमेंट,,,,भुय्यन देवी मन्दिर के सामने रहने वाले रितेश अपने परिवार के साथ लखनऊ कैसरबाग बस अड्डे पर उतरे विकास दीप का ई रिक्शा करके आ रहे थे वही भीख मांगने वाले दो महिलाएं और दो बच्चे बैठ गये वही शादी से लौट रहे रितेश की पत्नी के बैग में कुछ जेवरात और पैसे थे जो अपने मायके लेकर गयी थी शादी मनाने वह जेवरात शादी लिपटाकर लौट रही थी वहीं कैसरबाग बस अड्डे से थोड़ी दूर पर ये भीख मांगने वाली बैठी थी वही विकास दीप पर जब वो भीख मांगने वाली महिला और बच्चे हाथ की सफाई से मिहिला के बैग से जेवरात उड़ाए,,,,,,,,,,,ऐसे भीख मांगने वाले छोटे छोटे बच्चों से इनके सरगना पर सख्त कार्रवाई लागू होनी चाहिए ऐसे सरगना को हवालात में पहुंचा देना चाहिए ,,,,,,,,,,,,,,इस भीख मांगने वाले कारोबारयो पर और भीख मांगने वाले कारोबार कराने वालों पर पुलिस प्रशासन को सख्ती से पेश आना चाहिए तभी आगे बढ़ेगा देश और पड़ेगा देश,। ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, लखनऊ से नबी अहमद अतुल कुमार रिपोर्ट इंडिया एक्सप्रेस न्यूज,,,

Related posts

Leave a Comment