डॉ. कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरो चीफ गोण्डा
गोंडा तरबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा मनहना मजरा पूरे भुवाल पुरवा निवासी हनुमान यादव होमगार्ड ने पकड़ी बाजार में इंडियन बैंक पर रात्रि में ड्यूटी कर रहा था तभी एक मनचले युवक ने होमगार्ड को गाली देते हुए भींढ़ गया आपको बताते चलें प्रार्थी द्वारा गांव में 2 दिन पहले रास्ते को लेकर श्रीराम यादव पूर्व प्रधान ने चक मार्ग को जोत डाला था उसी बात को लेकर कुछ आपस में कहासुनी हुआ था वही श्री राम प्रधान द्वारा कहा गया था 2 दिन में तुम्हारा बताऊंगा होमगार्ड हनुमान यादव पुत्र रामचंद्र यादव का आरोप है कि मारपीट का कार्य श्रीराम यादव पुत्र राम तीरथ यादव जोकि तहसील में चपरासी के पद पर कार्यरत हैं अब देखना यह है कि पीड़ित को न्याय मिलता है या फिर प्रार्थना पत्र कूड़ेदान में चला जाता है मीडिया कर्मी द्वारा पूछे जाने पर थाना उप प्रभारी अशोक कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि जल्द से जल्द कार्यवाही की जाएगी।