बालाजी सरकार की भव्य जागरण का हुआ आयोजन छप्पन भोग का प्रसाद का हुआ वितरण*

बालाजी सरकार की भव्य जागरण का हुआ आयोजन छप्पन भोग का प्रसाद का हुआ वितरण*

डॉ.कल्प राम त्रिपाठी ब्यूरो चीफ गोण्डा

खबर गोंडा जनपद से हैं जहां पर गोंडा जिले में श्री बालाजी सरकार की भव्य जागरण का किया गया आयोजन मेहंदीपुर बालाजी की झांकी सजाई गई जागरण करने आए दिल्ली से राम कुमार लक्खा स्टेज पर शंकर भोलेनाथ पार्वती की निकाली गई झांकी शंकर भोलेनाथ ने किया तांडव बालाजी के भक्तों ने हाथ उठाकर किया अभिवादन जागरण करता ने मंच से कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है राम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ है हनुमान इसलिए अयोध्या में भव्य राम मंदिर का हो रहा है निर्माण राम कुमार लक्खा ने अयोध्या भाग राम मंदिर राम के जागरण से शुरू किया अपना भक्ति गाना बालाजी सब के बिगड़े काम बनाते हैं जागरण में पहुंचे मेहंदीपुर पुर बालाजी से आए भक्तों ने मंच से आयोजक मेहंदीपुर बालाजी परिवार के तरफ से बालाजी का स्मृति चिन्ह सपा नेता सूरज सिंह को किया भेंट सूरज सिंह ने कहा कि बालाजी के हम भी हैं भक्त मेहंदीपुर बालाजी जाते हैं दर्शन करने बिगड़े काम मेरे भी बने हैं भाजपा नेत्री सोनी सिंह नगर पालिका चुनाव लड़ने की कर रहे तैयारी आनंद विक्रम सिंह व उमेश शुक्ला भारी संख्या में बालाजी के भक्त महिलाएं बच्चे बुजुर्ग पहुंचे जागरण का लिया आनंद नगर कोतवाली के सामने श्री मेहंदीपुर बालाजी परिवार के तरफ से भव्य विशाल जागरण का आयोजन किया गया एवं आज विशाल भंडारे किया जा रहा

Related posts

Leave a Comment