, ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच
जनपद बहराइच के नानपारा तहसील ग्राम पंचायत गुलरिया ग्रामीणों का आरोप शिवलिंग पुराना कुआं कई वर्षों से लोगों की आस्था जुड़ी है इस शिवलिंग से जिस पर प्रधान ने किया कब्जा उठाई बाउंड्री वाल
दबंग प्रधान ग्राम पंचायत गुलरिया में शिवलिंग कुए की जमीन जहा लोगों की आस्था जुड़ी हुई है कई वर्षों से इस पर लोग जल चढ़ाने का कार्य करते हैं जिस पर प्रधान ने जबरदस्ती बाउंड्री दिवाल घेर लिया है और रास्ता बंद दबंगई से कब्जा कर लिया है आपको बताते चलें ब्लॉक नवाबगंज ग्राम पंचायत गुलरिया में ग्रामीणों का बड़ा आक्रोश देखने को मिला है विश्वनाथ शर्मा पुत्र गोरे शर्मा घर के सामने सैकड़ों वर्ष पुराना कुआं तथा शिवलिंग बना हुआ था ग्राम पंचायत के आम जनमानस शिवलिंग पर जल चढ़ा कर साथ साथ पूजा-अर्चना करने आते थे जिस पर विश्वनाथ शर्मा का मौजूदा रास्ता था उस पर आवागमन चालू था मौजूदा प्रधान राम प्रसाद आर्य अपने दबंगई के बल पर बाउंड्री वाल घेर कर कब्जा कर लिया है और लोगों का बैटका बना दिया है जहां पर नशेड़ी दारूबाज का बड़ा जमावड़ा लगता है जिस के संबंध में उक्त प्रार्थी के द्वारा एसडीएम नानपारा को शिकायती पत्र दिया गया है जिस पर लेखपाल के द्वारा जांच करने पर सही पाया है ग्राम प्रधान द्वारा कई वर्षों से पुरानी जगह शिवलिंग था पूजनीय स्थल है जिस पर कब्जा किया गया है और बाउंड्री वाल कर के घेर लिया गया है जिस के संबंध में पूर्व प्रधान प्रतिनिधि रघुवीर शरण ,मोनू तिवारी ,अजय मिश्रा, ज्ञानअंदर ,रामकुमार शुक्ला ,लालजी यादव ,पूर्व प्रधान चेतराम यादव ,हरीश यादव, सोनू मिश्रा ,विवेक शुक्ला, त्रिलोकी नाथ यादव,।
जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट