ब्रेकिंग न्यूज़
तहसील रिपोर्टर
श्री मान पुलिस अधीक्षक खीरी श्री संजीव सुमन महोय के नेतृत्व में
यज्ञराज मौर्य
धौराहरा क्षेत्र के अंतर्गत जनपद लखीमपुर खीरी के नेतृत्व में श्रीमान पुलिस अधीक्षक खीरी श्री संजीव सुमन महोदय द्वारा चलाए जा रहे वांछित वारंटी व रोकथाम जुर्म जय जरायम वह गिरफ्तारी अभियुक्त गण अभियान के अंतर्गत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक खीरी अधिकारी क्षेत्र अधिकारी धौरहरा महोदय के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार थाना ईसानगर जनपद खीरी के कुशल नेतृत्व में था थाना ईसानगर की टीम द्वारा आज दिनांक 30,10,2022 को01नफर वारंटी अभियुक्त शौकत पुत्र रहमतुल्ता निवासी त्रिकोलिया सिंगापुर थाना ईसानगर जनपद लखीमपुर खीरी संबंधित केस नंबर 358 / 17 धारा 25 आज किसके संबधित धारा में दविश देकर अभियुक्त के घर ग्राम त्रिकोलिया मजरा सिंगापुर आज दिनांक 30,10, 2022 समय 10बजाकर 30 मिनट गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय रवाना किया गया
गिरफ्तार करने वाली टीम
उप निरीक्षक जय नारायण यादव थाना ईसानगर जिला खीरी कांस्टेबल रविंद्र कुमार थाना ईसानगर कांस्टेबल दिव्यांशु चौहान थाना ईसानगर जनपद खीरी