*ब्रेकिंग न्यूज़*……….
*सुल्तानपुर*
*12वी रबीउल अव्वल इस्लाम धर्म के आखिरी नबी रसूले खुदा मोहम्मद मुस्तफा(स0अ0)की यौमे पैदाइस (जन्म दिन )के मौके पर*
*आज पारा चौराहे पर मनाया गया जश्ने ईदमिलादुन्नबी हर्षोल्लास से मनाया गया*
*जहां पर ईद मिलादुन्नबी का त्योहार, के मौके पर पुलिस बल रही मौजूद*
*ज़मीं मैली नही होती ज़मन मैला नही होता*
*मोहम्मद के गुलामों का क़फ़न मैला नही होता*
पैगांबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिवस पर निकाला गया जुलूस।दुनिया में मानवता और इंसानियत का संदेश देने वाले पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा( स0 आ0 ) के जन्मदिवस पर जश्ने आमदे रसूल ईद मिलादुन्नाबी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर बल्दीराय थाना क्षेत्र के चक्कारीभीट,चकतेंदुआ,इसौली, इब्राहीमपुर,महमूदपुर,चक मूसी,सोनबरसा,नदौली ,कस्बा माफ़ियात,आलियाबाद,सेमरा,नटौली,मऊ,आलामऊ ,पटेला,आदि गांवों से तिरंगे झंडे के साथ जुलूस निकाला गया।पारा बाजार में पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि सल्लम की शान में नात ए पाक पेश किया गया।इस दौरान पुलिस बड़ी मुस्तहदी से अपनी ड्यूटी पर अलर्ट रही और जुलूस मार्ग पर पुलिस के साथ पीएसी के जवान मौजूद रहे।भारी संख्या में लोगों ने जुलूस में भाग लिया। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। इस मौके पर जुनेद अहमद,तुफैल अहमद (उर्फ कुंन्नु )कमाल बाबा ,असगर रज़ा, नावेद मुस्तफा, मोहम्मद रेहान,अफ़ज़ाल,सकील अहमद, मोहम्मद हसीन,मोहम्मद उस्मान , रिज़वान अहमद,कमर अंसारी मोईद अंसारी ,अब्दुलहक उर्फ नोकी , सफीक अहमद,सद्दाम,मोहम्मद वसीम,रईस अहमद,आदि सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।