, *ब्रेकिंग न्यूज बहराइच* 

, *ब्रेकिंग न्यूज बहराइच*

 

*जनपद बहराइच थाना खैरी घाट क्षेत्र अंतर्गत*

 

डॉक्टर अमरीश बेहडा बस स्टैंड के सामने सामने खुलेआम मेडिकल स्टोर

 

खुलेआम अवैध तरीके से नशे की गोली वह कोडिंग सिरप बेचा जा रहा है

 

कोडीन सिरप खुलेआम दोगुने रेट पर बेचा जा रहा है वीडियो में साफ देखा जा सकता है

 

अल्प्रा क्वीन टेबलेट 20 गोली पर एनडीपीएस केस लगने की धाराओं जैसे मुकदमे लिखे जाते हैं

 

 

एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार नशा मुक्ति भारत अभियान चला रही है वहीं दूसरी ओर मेडिकल स्टोर वाले सरकार की छवि को धूमिल करते नजर आ रहे हैं

 

जनपद बहराइच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के आदेश पर जगह जगह पर छापे पढ़ रहे हैं वही इन मेडिकल स्टोर वालों की दबंगई सामने आ रही है हौसले बुलंद हैं

 

इस बाबत मीडिया कर्मी ने बात ड्रग स्पेक्टर से वार्ता की तो कहा देखता हूं

 

बेहडा बस स्टैंड खुलेआम पुलिस की नाक के नीचे नशे का अवैध कारोबार किया जा रहा है

 

 

मामला बेहड़ा सीएचसी अस्पताल पीछे बस स्टैंड अमरीश मेडिकल पर हो रहा अवैध कारोबार कर रहे हैं लोगों की भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं नई नस्ल खराब कर रहे हैं नशे का आदि बना रहे हैं सिक्कों की चंद खनक के लिए लोगों के घर उजाड़ रहे हैं क्या वीडियो वायरल होने पर शासन व प्रशासन इस प्रकार के अवैध मेडिकल के लिए क्या एक्शन लेती है।

 

*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*

Related posts

Leave a Comment