जनपद श्रावस्ती 

जनपद श्रावस्ती

ब्यूरो चीफ लोकनाथ पाठक

 

राप्ती नदी का जलस्तर घाट रहा है जिससे ग्रामीणों को मिली राहत अपने घरों में जाने के लिए जा रहे हैं वापस

 

राप्ती नदी 11:30 बजे 128, 20 पर बह रही है अभीv 50 सेंटीमीटर खतरे के निशान से राप्ती नदी ऊपर बह रही है जबकि सामान्य 127 ,70 है l राप्ती नदी का जलस्तर घटने के साथ ग्रामीणों में जिनके घरों में पानी घुसा था उन्हें अब पानी निकलने से राहत मिल रही है रात में पानी घुसने के बाद सभी लोग अपनी छतों पर चले गए और वहीं पर टेंट लगाकर खाना पानी कर रहे हैं उस लोग को सड़क पर पहुंच कर सुरक्षित जगह पर बैठे हुए हैं इस समय लगातार राप्ती नदी का जलस्तर हट रहा है ओके गांव की जनता को राहत की सांस ली है जैसे वीर फूलों की है हसनापुर बंगा शिलारू पुरवा पिपरहवा जोगिया शमशेरगढ़ फन जिला अंजलि मोहनपुर गज्जू भरी भरथा चमारन पुरवा हसनापुर बरगरी गंगासागर आज नदी तकिया गांव में काफी पानी भर जाने के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त नदी का जल नदी का जलस्तर कम हो रहा है जिससे लोगों को राहत लेने वह अपने घरों पर वापस जाने का कार्य जारी है

Related posts

Leave a Comment