*तीन दिन से जरूर कर हो रही है भारी बारिश सड़कों पर भरा पानी नगरपालिका की खुली पोल*

*तीन दिन से जरूर कर हो रही है भारी बारिश सड़कों पर भरा पानी नगरपालिका की खुली पोल*

 

डॉ0कल्प राम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा

 

 

खबर गोंडा जनपद से जहां पर 3 दिन जरूर कर भारी बारिश हो रही है जिससे जीवन अस्त-व्यस्त लोगों की दिनचर्या में आई रुकावट स्कूल के बच्चों की बारिश के चलते छुट्टी दे दी गई वहीं बारिश को स्थानीय प्रशासन तैयारियां बात कहते है जमीन पर कहीं दिखाई नहीं दे रहा कागजों में समिट कर रहे जाता है आपको बताते चलें कि गोंडा नगर पालिका की खुली पोल भारी बारिश का पानी रोड पर भरा सिविल लाइन एरिया अफीम कोठी रोड पर रात में लोगों को चलने का था मुश्किल इतना पानी रोड पर भरा हुआ था कई मोहल्लों में भारी बारिश के चलते पानी भरा हुआ है वहीं जिला अस्पताल रोडवेज बस स्टॉप, लखनऊ रोड पंजाब नेशनल बैंक के सामने हाईवे रोड पर रुक-रुक बारिश होने से पानी भरा हुआ है पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है लोगों के घरों में भी पानी बरसात का भर रहा है लोग परेशान हैं 3 दिन से बारिश रुक रुक के हो रही है जहां एक और किसानों के खेतों में तो हरियाली आई धान की फसल किसानों के लिए तो मानव जीवन का वरदान साबित हुआ । इस बार बरसात हुई नहीं मानो सूखा पड़ने वाला था बरसात जाते-जाते अपना रंग दिखा दिया

विजुअल

Related posts

Leave a Comment