*न्यूज़*…………………
*अयोध्या*
*राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अंतर्गत*
============================================================================
*आज तिलहन दलहन बीज वितरण कार्यक्रम का भब्य आयोजन किया गया*
=====================================
*जनपद के कुमारगंज कृषि केंद्र के अंतर्गत राजकीय कृषि केंद्र हैरिंग्टनगंज शाखा पर*
जहां पर आवर्षज/कमजोर मानसून की स्थिति में राज्य पोषित प्रमाणित बीजों पर अनुदान योजना अंतर्गत तुरिया का निशुल्क बीज कृषकों को वितरित किया गया
कार्यक्रम की संचालन कर्ता राजकीय कृषि बीज भंडार उमाशंकर यादव द्वारा किया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख हैरिंगटनगंज अंकुर सेन यादव रहे।
वहीं बीज भंडार प्रभारी उमाशंकर यादव व ब्लॉक प्रमुख अंकुर सिंह यादव द्वारा कृषकों को तोरिया का बीज बितरण किया गया
जहां पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के जनपद सलाहकार श्री राजपाल यादव द्वारा किसानों को जानकारी देते हुए बताया गया की
1 किलो बीज को 5 ग्राम ट्राइकोडर्म से उपचारित करके बुवाई करने पर पैदावार में वृद्धि होती है व फसल में रोग नहीं लगता है
जहां पर ढेमा वैश्य के प्रधान अनिल यादव व साल्हीपुर के प्रधान जगदेव मौर्या उपस्थित रहे
कार्यक्रम में छोटेलाल,प्रदीप कुमार,वंश भूषण सिंह प्रविधिक सहायक एवं राघवेंद्र र्सिंह,जमुना मौर्या,हरिश्चंद्र चौरसिया,तुलसीराम व अन्य सैकड़ों कृषकों ने भाग लिया
*अयोध्या ब्यूरो रिपोर्ट*