प्रकाशनार्थ
*गोरखपुर आए भोजपुरी फिल्म अभिनेता उजैर खान का हुआ स्वागत एवं सम्मान*
तमन्ना एक प्रेम कथा भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के दौरान गोरखपुर आए फिल्म अभिनेता उज़ैर खान का हुआ स्वागत |
राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ-भारत गोरखपुर इकाई के सदस्यों ने राष्ट्रीय प्रवक्ता इंजीनियर मोहम्मद मिन्नतुल्लाह सैय्यद इरशाद अहमद के नेतृत्व में उदय रहमत का भव्य स्वागत किया एवं इस अवसर पर उन्हें सम्मानित भी किया गया इस अवसर पर उधार अहमद ने कहा कि भोजपुरी सिनेमा में युवाओं के लिए बहुत आवश्यक है और गोरखपुर आने वाले दिनों में भोजपुरी सिनेमा के हब के रूप में विकसित हो रहा है कार्यक्रम के संयोजक शिबू खान ने बताया कि अहमद ने विभिन्न फिल्मों में काम किया है जिनमें प्रमुख मिलन की रात फैसला सुहागन घर जमाई आदि शामिल है कार्यक्रम के संयोजक मोहम्मद सलमान खान ने अपना कीमती समय देने के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया | इस अवसर पर हाजी सोहराब खान,मोहम्मद सलमान खान, मोहम्मद शिबू खान,सज्जू, विशाल सिंह,प्रकाश,मोहम्मद फुरकान अंसारी.मोहम्मद उबैद अंसारी ,दिवाकर,अयान सिद्दीकी, मोहम्मद इज्जतुल्लाह,सेराज सानू,मो.आकिब असारी,हाजी जलालुदीन उपस्थित रहे |