जनपद लखीमपुर खीरी बड़ी खबर
ब्लाक बिजुआ ग्राम पंचायत राजगढ़ बने प्राथमिक विद्यालय में 5 अध्यापक हैं उनमें से मात्र 3 अध्यापक आते हैं जब वहां पूछा गया कि यहां पर कितने अध्यापक हैं तब यह बताया गया कि यहां पर 5 अध्यापक हैं जिसमें एक अध्यापक ट्रेनिंग पर हैं और सभी आते हैं देखना यह है कि स्कूल की स्थिति इतनी खराब है कि चारों तरफ बाउंड्री ना होने के कारण इसमें ग्रामीण के लोग विद्यालय की चीजों को तोड़ा करते हैं और तोड़कर अपने घर उठा ले जाते हैं जिससे यहां के टीचर काफी ज्यादा परेशान हैं और स्कूल के पास में गांव के ही कुछ लोग स्कूल की जगह में अपनी दुकान हुआ कूड़ा कचरा सब डालते हैं जिससे वहां पर गंदगी सबसे ज्यादा है और जब वहां टीचरों से यह पता लगा कि यह कूड़ा कचरा किसका है तो ग्राम राजगढ़ के अनंतराम का बताया गया और या अभी बताया गया कि जब टीचर इसको मना करते हैं तब यह दबंगई पर उतारू हो जाता है और टीचरों को बहुत ज्यादा परेशान करता है जिससे यहां के अध्यापक परेशान हैं और सरकार से अपने स्कूल की चारों तरफ बाउंड्री कराने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं जिससे स्कूल की जितनी भी जमीन है वाह साफ सॉरी रह सके यहां के ग्राम प्रधान सूरजपाल मौर्य उनसे मैंने बात की तब उन्होंने बताया कि मैं उनको मना करता हूं पर वह नहीं मानता है जिससे वह अपना कूड़ा कचरा स्कूल के पास में ही डालता है और वह दबंग टाइप का आदमी है
आप देख रहे हैं इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़
अजय कुमार के साथ देवेंद्र कुमार की खास रिपोर्ट