जनपद लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर
बिजुआ ब्लॉक ग्राम पंचायत राजगढ़ मैं बने सचिवालय मेजो प्रधान सहायक बैठते हैं पवन कुमार उनका आरोप है कि यहां के ग्राम प्रधान सूरजपाल मोर ग्राम पंचायत राजगढ़ के प्रधान है सचिवालय में बनवा रहे शौचालय उसने पुरानी ईट का आरोप लगाया है और यह भी बताया है की यहां पर सबसे ज्यादा वीर की टूटे हुए छोटे-छोटे टुकड़े गड्ढों में ज्यादा उपयोग किया गया है और नई ईट का उपयोग कम किया गया है जिससे और यह भी बताया कि यह तीन फिटिंग गहरे गड्ढे बनाए गए हैं जब वहां पर पूर्ण जांच की गई तब प्रधान सहायक ने बताया कि तीन 3:30 फीट गहरे गड्ढे बने हैं जिसमें और यहां पर साफ सफाई का कोई प्रबंध नहीं है जिससे सचिवालय के सामने ग्रामीणों के द्वारा घूरे गड्ढे डालते हैं जिससे वहाँ पर गन्दगी बनी रहती है
आप देख रहे हैं इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल अजय कुमार के साथ देवेन्द्र कुमार की खास रिपोर्टर