, *ब्रेकिंग न्यूज बहराइच*
*जनपद बहराइच के रिसिया पावर हाउस की सबसे बड़ी लापरवाही*
*अधिकारी मस्त जनता त्रस्त*
*आक्रोशित जनता ने सदर तहसीलदार को दिया ज्ञापन*
जनपद बहराइच के विकासखंड चितौरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत आलिया बुलबुल में आज दिनांक पांच नौ दो हजार बाइस को पूरे ग्राम वासियों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर मुन्ना पंडित उर्फ रफीक उस्मानी व बबलू भैया के अगुवाई में बिजली की समस्याओं को लेकर आज पाँच नौ दो हजार बाइस को सदर तहसीलदार जी को ग्राम पंचायत में बुलाकर मौके की समस्याओं को दिखाते हुए ज्ञापन सौंपा गया जिससे रिसिया पावर हाउस की सबसे बड़ी लापरवाही सामने आई है जो कि बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि रिसिया पावर हाउस की लापरवाही को देखते हुए फिर भी कोई अधिकारी इस मामला को नहीं ले रहे संज्ञान में जिससे ग्रामीण आक्रोशित होकर धरना चालू कर दिए मौके पर पहुंचे जनपद बहराइच के सदर तहसीलदार जी के द्वारा ज्ञापन को लेकर सभी को आश्वासन दिया कि जल्द ही आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
*जनपद बहराइच से संवाददाता बबलू भैया की खास रिपोर्ट*