वाइल्ड लाइफ (Wildlife) के प्रति जागरूकता (Awareness) लाने के लिए विश्व वन्यजीव दिवस
नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर अभियान का प्रचार किया
मनोज मेजर तलवार पार्क
खबर कानपुर महानगर से
सेंट मेरीज ऑर्थोडॉक्स विद्यालय
स्वच्छता पखवाड़ा
1सितंबर से 15 सितंबर।
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष -फादर राबिन्स डेनियल
प्रधानाचार्या-डाॅ0 अनुपमा श्रीवास्तव।
सहयोगी अध्यापक -श्रीमती नीलम दीक्षित एवं श्री मयंक भदौरिया।
श्रीश्यामा श्रीसांई सेल्स एन्ड सर्विस से मोहन मिश्रा,भूतपूर्व सैनिक सुनील कुमार शुक्ला,राजेश पाल, सुनील अवस्थी,पंकज श्रीवास्तव, सुनील,सुदीप बाजपेई मौजूद रहे
विद्यार्थी -कक्षा 11एवं 12