यार भाई गोंडा से खास रिपोर्ट चल पड़े हैं लाखों श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ के सम्मान में अयोध्या धाम जिला के जल चढ़ाएंगे बाबा भोलेनाथ को पड़ गए पांव में छाले लेकिन फिर भी श्रद्धा देखिए अयोध्या से होते हुए बाबा दुखहरण नाथ को जाएंगे जलसह आएंगे तो वही हमारे पुलिस प्रशासन भी लगा हुआ है मुस्तैने के साथ फुल जिम्मेदारी निभा रहे हैं पुलिस प्रशासन तो वही आला कमान संभाले हुए है आकाश दुर्गेश जी हर चौराहे पर कर रहे हैं फुल इंतजाम श्री उज्जवल कुमार जी जी संभाले हुए हैं कमान फुल मस्तानी के साथ कर रहे हैं व्यवस्था अधिकारियों को बार-बार दे रहे हैं चेतावनी कि कोई होने ना पाए दुर्घटना बाबा भोलेनाथ इन सबके मन को शांति दे और इन सब को दर्द एक है कि भारत खींच ले इन सब को कोई दर्द ना होने पाए तो वहीं दूसरी तरफ लगा हुआ खाने का लंगर और दवा की व्यवस्था मैं अपने स्थानीय विधायक प्रतीक भूषण कवि धन्यवाद करता हूं अपने विधायक प्रेम नारायण पांडे जी का भी धन्यवाद करता हूं अपनी विधायक बावन सिंह जी को भी धन्यवाद करता हूं अपने विधायक अजय प्रताप सिंह जी को धन्यवाद भक्त करता हूं अपने विधायक पलटू राम जी को भी धन्यवाद करता हूं श्री नेत्र बृज भूषण सिंह जी को जो कि कैसरगंज से सांसद हैं इनको भी धन्यवाद व्यक्त करता हूं फोन से स्वीकृत प्रथम सिंह जी को जो गोंडा से सांसद हैं इनको भी धन्यवाद व्यक्त करता हूं गोंडा से आशीष मिश्रा की रिपोर्ट
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...