, *बिग ब्रेकिंग न्यूज बहराइच*
जनपद बहराइच विकासखंड शिवपुर के अंतर्गत ग्राम सभा झाला कला में जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इसी मौके पर भजन-कीर्तन भी कराया गया और लोगों में प्रसाद वितरण भी किया गया जो कि बताते चलें कि झाला कला में दो जगह जन्माष्टमी का डोल सजाया गया था जिसमें नंबर 1 ओमप्रकाश विश्वकर्मा नंबर दो कल्लू गौतम के घर में और इन्हीं लोगों के यहां पर जन्म अष्टमी का पर्व बड़े ही शांतिपूर्वक तरीके से मनाया गया।
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट*