*दबंगों ने जबरन कब्जा किया मोहम्मद उमर का मकान*
जनपद श्रावस्ती के मुख्यालय भिनगा ग्राम लौकी पुरवा थाना भिंन्गा के तसव्वर नामक व्यक्ति ने जबरन कब्जा किया मोहम्मद उमर का मकान पीड़ित परिवार ने कई बार कि थाने पर शिकायत लेकिन फिर भी कोई तरह कि नहीं हुई सुनवाई जब दबंगों ने घर से सारा सामान निकाल कर फेंक दिया पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर जाकर अपनी शिकायत बताएं लेकिन दबंगों के इतने हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं की पुलिस को अपनी और करके पीड़ित परिवार पर लगातार दबाव बना रही है और जबरन मकान कब्जा करके घर से बाहर फेंक दिया पूरे परिवार वालों को जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है की भू माफियाओं पर होगी कड़ी कार्रवाई दबंगों पर कसा जाएगा कड़ा शिकंजा लेकिन पुलिस के द्वारा योगी सरकार के शासन पर पानी फेर दिया और पीड़ित परिवारों को खुद उनके मकान से बाहर निकाल कर फेंक दिया दबंगों के साथ मिलकर अब देखना है की योगी सरकार के निर्देश अनुसार क्या करते हैं पुलिस अधीक्षक या कुछ आला अधिकारी क्या बेबस परिवारों को मिल सकता है इनका मकान या फिर अब जिंदगी बितानी पड़ेगी रोड पर कब मिलता है न्याय पीड़ित परिवार को है इंतजार।