, *ब्रेकिंग न्यूज बहराइच*
*जनपद बहराइच के थाना खैरी घाट के अंतर्गत से बड़ी खबर*
जनपद बहराइच के धनावा राजा में दबंगों ने एक गरीब परिवार के खेत में पापुलर के पेड़ लगे थे क़रीब सत्तर अस्सी पेड़ काट कर फेंक दिया और प्रार्थी नसरुद्दीन पुत्र मुनीम ने पता लगाकर विपक्षी ओमकार पुत्र राजाराम से कहा कि आपने मेरा पेड़ क्यों काट डाला विपक्षी ने बिना कुछ जवाब दिया वहां से चला गया प्रार्थी के ज्यादा पूछने पर विपक्षी ने बताया कि जो करना है जाकर कर लो जो कि शासन व प्रशासन से निवेदन है कि मौके की उचित जांच करा कर कार्रवाई करने की कृपा करें।
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*