*मस्जिद के बगल जमीनी विवाद के मामले में दो समुदाय बीच हुई मारपीट राम जानकी मंदिर पर हिंदू समुदाय के लोगों ने रोड जाम किया पुलिस की बड़ी नाकामी सामने आई*
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
खबर गोंडा जनपद से जहां पर थाना परसपुर क्षेत्र में विवादित जमीन को लेकर बड़ा बवाल बताया जाता है कि 2 समुदायों में जमकर मारपीट
मारपीट से नाराज लोगों ने बंद की दुकानें
दुकान बंद करने के बाद लोगों ने लगाया जाम
जाम से दोनों ओर की कई किलोमीटर रोड जाम
पुलिस प्रशासन के खिलाफ लोग कर रहे नारेबाजी
जमीन का मामला न्यायालय में पहले से विचाराधीन
सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ एडिशनल एसपी
परसपुर की बड़ी मस्जिद के पास की घटना हिंदू समुदाय के लोगों ने राम जानकी मंदिर के पास रोड जाम कर दिया जबकि तिरंगा यात्रा इसी रूट से निकलने थी पुलिस के पसीने छूट रहे थे तिरंगा यात्रा परसपुर बाजार में पहुंची जाम लगा हुआ था केसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह व उनके साथ कर्नलगंज विधायक अजय कुमार सिंह पहुंचे समझाने बुझाने का प्रयास किया मान मनोबल पर लोगों ने रास्ता खोला जब उनका यात्रा निकल गया तो कुछ लोगों ने दोबारा जाम करने की प्रयास किया पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया रोड जाम कर रहे कुछ लोगों को चोट आ ठेलिया पर लादकर प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए ईकर के आवागमन बहाल कराया। घटना से लोगों में काफी नाराजगी दिखी । उसके बाद विवादित भूमि पर जिले के प्रशासनिक अधिकारी जमीन की जानकारी लोगों से ली और राजस्व टीम के साथ जमीन की पेमाइश के दौरान भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रही है।
विजुअल
हल्का बल प्रयोग में चोट खाए युवक को प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाते उनके साथ के लोगों की बाइट।