, *ब्रेकिंग न्यूज बहराइच*
जनपद बहराइच के राजी चौराहा पर लखनऊ सेवा हॉस्पिटल मे आज बडे हर्ष उल्लास के साथ हॉस्पिटल में 15 अगस्त का पर्व मनाया गया इसी मौके पर रिसिया मोड के राजा हॉस्पिटल से डॉक्टर मोहम्मद आसिफ रजा और स्टॉप कंपाउंडर व नर्स और काफी तमाम लोग मौजूद रहे इसी मौके पर सभी लोगों मे मिठाइयां भी बांटी गई जिससे लोगों ने बड़े ही धूमधाम के साथ पंद्रह अगस्त का पर्व मनाया।
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*