, *ब्रेकिंग न्यूज हरदोई*
*जनपद हरदोई के पिहानी हबीबा क्लीनिक से बड़ी खबर*
कस्बा हरदोई पिहानी में हबीबा क्लीनिक में एक मां ने जन्म दिया बंदर की शक्ल जैसा लड़का जिसको देखने काफी दूरदराज से लोग मौके पर आये और करीब एक-दो घंटे जीवित रहने के बाद बच्चे की मृत्यु हो गई जोकि बंदर की शक्ल जैसे बच्चे को देखकर डॉक्टर भी हैरत में हो गए और बच्चे को देखने के लिए काफी भीड़ भी लग गई।
*जनपद हरदोई से ब्यूरो चीफ ताहिर खान की रिपोर्ट*