, *ब्रेकिंग न्यूज बहराइच*
*जनपद बहराइच के जिला हॉस्पिटल से बड़ी खबर*
*जनपद बहराइच के जिला हॉस्पिटल में बच्चे की हॉस्पिटल में डॉक्टरों की लापरवाही से गई एक मासूम की जान।*
जनपद बहराइच के जिला हॉस्पिटल में ग्राम सभा टिकुवापारा के रहने वाला नवनीत कुमार के पड़ोसी के बच्चे का हालत गंभीर होने के कारण रात ही में जिला हॉस्पिटल बहराइच लेकर गया स्टाफ कंपाउंडर व नर्स के द्वारा बच्चे को एडमिट कर लिया गया लेकिन कोई डॉक्टर देखने नहीं आए सुबह डॉक्टर के के वर्मा राउंड पर आए लेकिन राउंड ना करते हुए जाकर अपनी कुर्सी पे बैठ गए बच्चे के परिजन के द्वारा काफी मिन्नतें करने के बाद फिर भी डॉक्टर साहब नहीं उठे और कहा कि ज्यादा इमरजेंसी है तो लखनऊ ले जाओ लेकिन देखा तक नहीं और इतना ही नहीं बल्कि मिन्नतें करने के 2 घंटे बाद बच्चे की मौत हो गई ऐसे लापरवाह डॉक्टर भी जनपद बहराइच के हॉस्पिटल में मौजूद हैं लेकिन ध्यान नहीं दे रहे सेमो साहब और शासन व प्रशासन जो कि कहना है यही बच्चा अगर किसी नेता या मंत्री का होता तो डॉक्टर साहब पीछे पीछे लगे रहते लेकिन या बच्चा एक गरीब बेबस परिवार का था जिसके पास मिन्नतें करने के सिवा और कुछ नहीं था लेकिन परिजन का मानना है कि अगर डॉक्टर साहब उस बच्चे को देख लेते तो जान बच सकती थी और डॉक्टर साहब के सामने ही बच्चे ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया जोकि देखना है की इस लापरवाह डॉक्टर केके वर्मा के खिलाफ शासन व प्रशासन क्या एक्शन लेती है।
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*